15 अप्रैल से देश में दौड़ेगी सभी ट्रेनें, बुकिंग शुरू

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा। हालाकि, यह लॉकडाउन आगे चलेगा या नहीं इसके बारे में अभी कोई खबर नहीं है। वहीं, इस बीच रेलवे ने 15 अप्रैल से अपनी सभी सेवाएं बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है। नवभारतटाइम्स की खबर के अनुसार रेलवे के सभी सुरक्षा कर्मियों, स्टाफ, गार्ड, टीटीई और अन्य अधिकारियों को 15 अप्रैल से अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। फिलहाल रेलवे के ट्रेनों के साथ साथ प्राइवेट ट्रेनों में अडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि सभी 17 जोनों को अपनी-अपनी सेवाएं संचालित करने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है। 15 अप्रैल से करीब 80% ट्रेनों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलने की संभावना है जिनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं। स्थानीय ट्रेनों की सेवाएं भी चालू हो सकती हैं। देश में कुछ मार्गों पर प्राइवेट ट्रेन चलाने वाली कंपनी आईआरसीटीसी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि उन्होंने आगामी 15 अप्रैल से सभी प्राइवेट ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के साथ उन ट्रेनों में बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता का कहना है कि 15 अप्रैल 2020 से मेल एक्सप्रेस के साथ साथ सभी तरह की पैसेंजर ट्रेन अपने समय से चलेंगी। इनमें ईएमयू, एमईएमयू,डीएमयू और सभी तरह की सवारी गाड़ियां शामिल हैं। चलाने से पहले इन ट्रेनों की तकनीकी जांच कर ली जाएगी और सभी ट्रेनों को सैनिटाइज भी किया जाएगा।

बता दे, प्रधानमंत्री द्वारा 24 मार्च को बंद की घोषणा करने के बाद अभूतपूर्व कदम उठाते हुए रेलवे ने 21 दिनों के लिए 13,523 ट्रेनों की सेवाएं निलंबित कर दी थी। इस दौरान उसकी मालवाहक ट्रेनें चलती रही हैं। रेलवे के ट्रेनों के साथ साथ प्राइवेट ट्रेनों में अडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

एयर इंडिया द्वारा 30 अप्रैल तक बुकिंग बंद

सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया सरकारी एयरलाइंस ने शुक्रवार को कहा है कि 30 अप्रैल तक तमाम डमेस्टिक और इंटरनैशनल रूट्स पर बुकिंग को बंद कर दिया गया है। वहीं, विस्तारा एयरलाइंस का कहना है कि अब वह 15 अप्रैल और उसके बाद के लिए बुकिंग शुरू कर रही है। हालांकि एयरलाइन ने यह भी कहा है कि इस बीच अगर मंत्रालय से कोई अधिसूचना आती है तो वह उसके मुताबिक चलेगी।