IPL 2020 : कुछ इस तरह आउट हुए हार्दिक पांड्या कि मुस्कुराते हुए लौटे पवेलियन

आईपीएल का 13वां सीजन जारी हैं और 5वां मैच बुधवार को मुंबई और कोलकाता के बीच खेला गया और मुंबई ने अपनी पहली जीत दर्ज कराई। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की आतिशी बल्लेबाजी ने सभी को नजरें टिकाए रखने पर मजबूर कर दिया। लेकिन मैच में अनोखा नजारा तब देखने को मिला जब मुंबई के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ग्राउंड पर पहुंचे और आउट हुए। वे 13 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन उसके बाद वे इस तरह आउट हुए कि मुस्कुराते हुए पवेलियन लौट गए।

दरअसल 19वें ओवर में आंद्रे रसेल ने हार्दिक को तीसरी गेंद योर्कर फेंकी, जिसपर पांड्या लेट कट करने के लिए बल्ले को पीछे ले गए। लेकिन हार्दिक के बल्ले का एक हिस्सा स्टंप्स से टकरा गया और वे हिट विकेट हो गए। इसके बाद आईपीएल के इस सीजन में वह हिट विकेट होने वाले पहले जबकि लीग में इस तरह आउट होने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए। आईपीएल के पहले सीजन (2008) में मुंबई के ही मुसविर खोटे पंजाब के खिलाफ हिट विकेट हुए थे। वहीं, पिछली बार 2019 में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग कोलकाता के खिलाफ ही हिट विकेट हुए थे।

आपको बता दें टॉस जीतकर केकेआर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई की तरफ से 20 ओवर में 195/5 का स्कोर खड़ा किया गया। इसके जवाब में कोलकाता 146 रन ही बना सकी और करारी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के बड़े खिलाड़ियों के बल्ले भी शांत ही रहें। न पोलार्ड चले, न इयोन मॉर्गन का बल्ला गरजा। कार्तिक और नितीश राणा भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर को 2-2 विकेट मिले तो कीरोन पोलार्ड ने एक शिकार किया।