दो दिन के ब्रेक के बाद आज से फिर शुरू होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो दिन के ब्रेक के बाद रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से फिर से शुरू होगी। 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई यात्रा गुरुवार सुबह असम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर गई और विराम ले लिया था। इस दौरान राहुल नई दिल्ली लौट आए।

कांग्रेस नेता सुवंकर सरकार ने कहा कि राहुल रविवार, 28 जनवरी सुबह 11.30 बजे सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह जलपाईगुड़ी जाएंगे जहां से यात्रा फिर से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा बस और पैदल दोनों तरह से आगे बढ़ेगी और रात को सिलीगुड़ी के पास रुकेगी। यह यात्रा 31 जनवरी को मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश करने वाली है और फिर मुर्शिदाबाद से यात्रा करने के बाद 1 फरवरी को राज्य से रवाना होगी।

सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

जलपाईगुड़ी के पीडब्ल्यूडी मोड़ से आज दोपहर 2:00 बजे यह यात्रा शुरू होगी जो जलपाईगुड़ी के विभिन्न इलाकों से होते हुए सिलीगुड़ी पहुंचेगी। सिलीगुड़ी में थाना मोड़ से एयर व्यू मोड़ तक राहुल गांधी पदयात्रा करेंगे और फिर वहां जनसभा करेंगे। हालांकि, जनसभा की प्रशासनिक अनुमति नहीं है। उसके बाद फिर अपनी यात्रा बस से वह आगे उत्तर दिनाजपुर जिला के सोनापुर के लिए बढ़ जाएंगे। वहीं, शिविर में वह आज रात्रि विश्राम करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मुख्यमंत्री ममता को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि राज्य में कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित हो। कांग्रेस ने पहले आरोप लगाया था कि जलपाईगुड़ी में गांधीजी की तस्वीर वाले कुछ बैनर तोड़ दिए गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी राज्य में यात्रा के हिस्से के रूप में सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने की अनुमति हासिल करने में बाधाओं का सामना करने पर चिंता जताई।

यात्रा के पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

बता दें कि यह यात्रा 67 दिनों में 6,713 किमी की यात्रा तय करेगी। यह यात्रा 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होने से पहले 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी।