अफगानिस्तान में बद से बदतर हुए हालात, हवा में उड़ते विमान से गिरे 3 लोग

अफगानिस्तान (Afghanistan Crisis) में तालिबान (Taliban) का कब्जा होने के बाद हालात बहुत भयावह हो गए हैं। ऐसे में लोग देश छोड़कर भाग रहे है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग हवाई जहाज में लटक कर जा रहे थे। विमान के हवा में पहुंचते ही वह गिर गए। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें तीनों लोगों को गिरते हुए देखा जा सकता है। बताया गया कि यह लोग C-17 विमान पर लटक कर जाना चाह रहे थे। विमान के हवा में पहुंचते ही काबुल हवाई अड्डे के पास ही यह गिर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विमान से 3 लोग गिरे। दोनों लोग रिहायशी इलाके में गिरे। खबर लिखे जाने तक इनकी पहचान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी। राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही हालात बेहद खराब हो चुके हैं।

अस्वाका न्यूज़ एजेंसी के अनुसार – 'काबुल एयरपोर्ट के पास स्थानीय लोगों का दावा है कि एक हवाई जहाज के टायरों में खुद को कस कर पकड़े हुए तीन युवक लोगों के घरों के ऊपर गिर गए। स्थानीय लोगों में से एक ने इसकी पुष्टि की और कहा कि इन लोगों के गिरने से जोर का और भयानक शोर हुआ।'

काबुल एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी

टोलो न्यूज़ के हवाले से बताया गया है कि तालिबानी लड़ाकों ने एयरपोर्ट पर बिना हिजाब पहनी महिलाओं पर फायरिंग की। जिसके जवाब में अमेरिकी सैनिकों ने भी फायरिंग की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग में 5 लोगों की मौत की खबर है।