जर्मनी में पिज्जा डिलीवर कर रहे हैं अफगानिस्तान के पूर्व IT मंत्री सैयद अहमद, कहा - इसमें कोई शर्म की बात नहीं

अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्व IT मंत्री सैयद अहमद शाह सआदत (Sayyad Ahmad Shah Saadat) जर्मनी (Germany) में पिज्जा बेच रहे हैं। पिज्जा कंपनी की यूनिफॉर्म पहने हुए वह जर्मन शहर लीपजिग में साइकिल पर घूमकर पिज्जा डिलीवरी (Pizza Delivery) कर रहे हैं। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करते ही वह देश छोड़कर जर्मनी चले गए थे। उन्होंने IT मंत्री रहते अफगानिस्तान में सेल फोन नेटवर्क को बढ़ावा दिया था।

अलजजीरा के हवाले से सआदत ने पिछले साल ही सूचना मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके और राष्ट्रपति गनी के बीच कई मसलों को लेकर मतभेद हो रहे थे। इस्तीफा देकर कुछ समय वे देश में ही रहे, लेकिन फिर जर्मनी चले आए। शुरुआत में सब अच्छे से चलता रहा, लेकिन पैसे की कमी होने के बाद उन्होंने पिज्जी डिलीवरी बॉय बनना तय किया। उनका कहना है कि डिलीवरी का काम करने में कोई शर्म की बात नहीं है।