हरियाणा : कनपटी के पीछे अपनी ही रिवाल्वर से गोली मार वकील ने की आत्महत्या, लॉकडाउन में नहीं चल रहा था काम

प्रदेश के करनाल में मंगलवार सुबह तब सनसनी फैल गई जब सेक्टर-12 स्थित कोर्ट परिसर में वरिष्ठ वकील विजय चोपड़ा ने अपने चेंबर 268 में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर परिजन और सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। उन्होंने अपनी कनपटी के पीछे अपनी ही रिवाल्वर से गोली मारी है। एफएसएल टीम ने मौके से रिवाल्वर व गोली का खोल भी बरामद कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल सुसाइड का मामला नजर आ रहा है लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों की ओर से जो शिकायत मिलेगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों का कहना है कि वकील चोपड़ा लॉकडाउन में काम सही न चलने की वजह से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे और उनकी दवा चल रही थी।

इस घटना के बाद जिला बार एसोसिएशन ने अपने वर्क को सस्पेंड रखा। मृतक विजय चोपड़ा नहरी एवं सिचाई विभाग करनाल के एक्सईएन राजेश चोपड़ा के छोटे भाई थे। इनके पिता केहर सिंह चोपड़ा योग समिति से जुड़े हुए हैं। करीब 25 साल से वह वकालत कर रहे थे और वह बैंकिंग के केस लड़ते थे।

मृतक के बड़े भाई राजेश चोपड़ा ने बताया कि उनके भाई वकील विजय चोपड़ा सेक्टर-13 में अपने परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे वह हर रोज की तरह सैर करने के लिए सेक्टर-12 में स्कूटी पर गए थे। साढ़े सात बजे तक जब वह घर नहीं लौटे तो उनके बेटे उन्हें देखने के लिए सेक्टर-12 चले गए, क्योंकि उनका मोबाइल भी घर ही था। जब वह पार्क में नहीं मिले तो वह चेंबर की तरफ गए तो देखा कि वहां विजय चोपड़ा मृत अवस्था में पड़े थे।