पश्चिम बंगाल में एडेनोवायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। 9 दिनों में 40 बच्चों की मौत हो चुकी हैं। रविवार की सुबह तक दो बच्चों आतिफा खातून (18 महीने) और अरमान गाजी (4 साल) की मौत की सूचना बी।सी। रॉय चिल्ड्रन हॉस्पिटल से मिली थी। हालांकि, शाम 4 बजे तक उसी अस्पताल से 4 और बच्चों की मौत की सूचना मिली, जिससे दिन में मरने वालों की संख्या 6 हो गई।
अस्पताल सूत्रों ने इन चारों मौतों की पुष्टि रविवार सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे के बीच की, लेकिन उनकी पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। पिछले 13 घंटों में मरने वाले सभी बच्चों का इलाज बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे सामान्य एडेनोवायरस लक्षणों के लिए किया जा रहा था, लेकिन बच्चे ठीक नहीं हो रहे थे।बच्चों में एडेनोवायरस आमतौर पर श्वसन और आंत्र नलिका में संक्रमण का कारण बनता है। चिकित्सकों ने कहा कि 0-2 साल की उम्र के बच्चों को संक्रमण का सर्वाधिक व 2-5 साल की उम्र वाले बच्चे को संक्रमण का अधिक खतरा होता है। 5-10 साल के बच्चों के इसके (संक्रमण के) चपेट में आने की आशंका होती है।