टिकट नहीं मिलने से भाजपा से नाराज हुआ यह अभिनेता, छोड़े 60 व्हॉट्सअप ग्रुप

कोलकाता। बंगाल सिनेमा में अपने अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले अभिनेता रुद्रनील घोष को लेकर कहा जा रहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी से खासे नाराज हैं। इसके चलते उन्होंने भाजपा के 60 व्हॉट्सअप ग्रुप को छोड़ दिया है। गौरतलब है कि रुद्रनील भाजपा के सदस्य हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की जो 5वीं सूची जारी की थी, उसमें भी रुद्रनील का नाम नहीं था, जिसके बाद से ही उन्होंने यह कदम उठाया है। भाजपा ने कंगना रनौत से लेकर अरुण गोविल तक को टिकट दिया है। ऐसे में रुद्रनील घोष जो पहले से भाजपा में हैं, उन्हें टिकट नहीं मिला है। अब अभिनेता ने पार्टी के कई व्हॉट्सएप ग्रुप छोड़ दिए हैं। टिकट न मिलना इसकी वजह बताई जा रही है।

PTI के अनुसार टिकट न मिलने के बाद से ही रुद्रनील खासा गुस्से में नजर आ रहे थे। पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के एक दिन बाद उन्होंने भाजपा के 60 व्हॉट्सएप ग्रुप को छोड़ दिया है। उनका कहना है कि पार्टी को छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है, पर मुझे अभी तक यह पता साफ नहीं है कि एक उम्मीदवार के रूप में किसी भी पार्टी में अपनी जगह बनाने के लिए क्या मानदंड की आवश्यकता होती है।

PTI के साथ अपनी बातचीत में उन्होंने आगे कहा, जहां तक TMC से लड़ने की बात है, तो मैंने 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान बिना पीछे हटे चुनौती का डटकर सामना किया था। वैसे, भाजपा ने अभी तक झारग्राम, बिरभूम, डायमंड हार्बर और आसनसोल जैसी (लोकसभा) सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है देखते हैं आगे क्या होता है।

ज्ञातव्य है कि रुद्रनील घोष ने 2021 के चुनावों में भाजपा उम्मीदवार के रूप में भबनीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, पर वहां से वह हार गए थे।