बिना सत्यापन सिम देने वाले विक्रेताओं पर अब गिरेगी गाज! सायबर ठगी में होता हैं इनका इस्तेमाल

राजस्थान प्रदेश में हर दिन सायबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें ठग फर्जी नंबरों से लोगों को लूटने की साजिश रच रहे हैं। सायबर ठगी रोकने के लिए एसओजी और दूरसंचार विभाग ने सख्ती बढ़ा दी हैं जिसके चलते बिना सत्यापन सिम देने वाले विक्रेताओं पर कारवाई में तेजी आएगी। इस संबंध में एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ का कहना है कि सायबर अपराध लगातार बढ़ रहा है। बदमाश फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड जारी करवाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे है। ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एसओजी ने प्रदेश के सभी जिला एसपी व डीसीपी को आदेश दिए है कि आपके जिलों में किसी नंबर के खिलाफ 3 बार या उससे अधिक शिकायत मिलती है या धोखाधड़ी के लिए उपयोग में लिया जा रहा है तो उसकी डिटेल तुरंत एसओजी को भेजे। एसओजी दूरसंचार विभाग से उस सिम कार्ड व मोबाइल को बंद करवाएगी। इसके अलावा अपने-अपने इलाके में ऐसे सिम कार्ड विक्रेताओं की सूची तैयार करके भिजवाएं जो अवैध तरीके से सिम कार्ड दे रहे है। ताकि दूरसंचार विभाग के सहयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएं।