उत्तरप्रदेश : फर्जी पुलिस अफसर बन दुकानदारों से करता था वसूली, किया गया गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में पुलिस के हथ्ते एक बदमाश चढ़ा हैं जो फर्जी पुलिस अफसर बनकर दुकानदारों से रुपए वसूलता था। व्यापारियों से रुपये मांगने के दौरान कोई मना करता था तो वह फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल में सड़ाने की धमकी भी देता था। कई व्यापारियों ने पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जी तरीके से धमकी देते हुए रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज करके जेल भेज दिया। इसके पूर्व भी वह कोतवाली एरिया से छेड़छाड़ और जानमाल की धमकी के मामले में जा चुका है।

आरोपी की पहचान तिवारीपुर के बस्तियार जाफरा बाजार निवासी अली शाह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से अली शाह रेलवे स्टेशन रोड पर सक्रिय था। वह कई व्यापारियों के यहां पर जाकर मुफ्त में खुद को पुलिस वाला बताकर खाना खाता तो कइयों से रुपये भी वसूल लिए थे। इसकी शिकायत आने पर जांच की जा रही थी। स्टेशन रोड स्थित मिर्च मसाला रेस्त्रां पर भी पर सोमवार की रात में पहुंचा था और फिर से खुद को पुलिस वाला बताता हुए पकड़ लिया। इस पर संचालक भोला ने उसे पकड़ लिया और फिर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर आई पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया।