जोधपुर : पुलिस के हाथों पकड़ा गया बदमाश, किया था पिस्टल दिखा कार लूटने का प्रयास

गुरुवार रात बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित गली नंबर 6 में वारदात हुई थी जिसमें हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी को एक बदमाश ने पिस्टल दिखाकर कार लूटने का प्रयास किया था। इस बीच उसके कर्मचारी आने पर बदमाश भाग निकला था। मामले में पीड़ित व्यवसायी ने बासनी थाने में रिपोर्ट दी थी। इस पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जैसे ही मामले का पता चला तो आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले गए। इस पर आरोपी गणेशराम को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने वारदात को स्वीकार किया। आरोपी नशे का आदी है और डोडा पोस्त का भी अवैध काम करता है।

आरोपी के पास से पुलिस ने दो मैगजीन व एक कारतूस भी बरामद किया। थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि आरोपी बाड़मेर के गिड़ा थाना इलाके के बटाडू निवासी गणेशराम पुत्र हेमाराम बेनीवाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने ये पिस्टल बाड़मेर में एक दोस्त से खरीदी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामले के अनुसार व्यापारी भगत की कोठी निवासी उमेश पुत्र अरुण जांगिड़ ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वे घर जाने के लिए गाड़ी में बैठे ही थे, तब कार की सीट के पास का कांच आधा खुला था। तभी वहां एक लंबे बालों वाला पतला-दुबला एक लड़का आया, जिसने पिस्टल दिखा डराया और कहा कि कार से नीचे उतर जाओ, नहीं तो मार दूंगा। इतने में फैक्ट्री से दो कर्मचारी रामनिवास व विजय बाहर आए और बदमाश डर के मारे मस्जिद की तरफ भाग निकला।