गाजियाबाद : नहर में गिरी शादी से लौट रहे तीन दोस्तों की कार, तड़पकर हुई तीनों की मौत

उत्तरप्रदेश के जिला गाजियाबाद में गुरुवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां तीन दोस्त शादी से लौट रहे थे और इस दौरान उनकी कार कनावनी की पुलिया के पास अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में तीनों की तड़पकर मौत हो गई। कनावनी पुलिया पर जिस रास्ते से तीनों युवक लौट रहे थे, उस रास्ते पर रात 10 बजे के बाद वाहनों और लोगों की आवाजाही बेहद कम हो जाती है। कहा जा सकता है कि यह इलाका एकदम सुनसान हो जाता है। निश्चित तौर पर कार सवार युवकों ने बचने का प्रयास किया होगा और मदद के लिए शोर भी मचाया होगा। लेकिन सुनसान इलाका होने से न तो किसी की नजर गई और न ही आवाज सुनाई दी। हादसे के कुछ देर बाद एक युवक उधर से गुजर रहा था। उसे नहर में कार दिखाई दी तो तुरंत पुलिस को खबर दी गई। इसके बाद बचाव-राहत कार्य शुरू करने में रात 2 बज गए। तब तक तीनों दोस्तों की कार में जान जा चुकी थी।

खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित दीपक विहार निवासी ललित, देबू और सोनू अपने दोस्त की बहन की शादी में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एंबिएंस मॉल में गए थे। गुरुवार रात करीब एक बजे तीनों दोस्त कार से लौट रहे थे। इंदिरापुरम क्षेत्र में कनावनी की पुलिया के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे के कुछ देर बाद एक युवक वहां से गुजरा। उसने कार को पानी के ऊपर तैरते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची। कार को निकालने के लिए बड़ी क्रेन को बुलवाया गया। जैसे-तैसे करके नहर से कार निकाली गई लेकिन, तब तक उसमें सवार तीनों दोस्तों की मौत हो चुकी थी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।