दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर कोहरे की वजह से हादसा हो गया। बागपत के पास अचानक कोहरा बढ़ने से ड्राइवर को गाड़ी चलाने में दिक्कत होने लगी। यहां एक-एक करके 6 गाड़ियां आपस में टकराई हैं। इसमें 2 बसें शामिल है, बाकी कार हैं। हादसे में 2 छात्र भी चोटिल हुए है। वहीं बाकी 4 अन्य घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
स्याद्वाद इंस्टिट्यूट की प्रधानाचार्या ने बताया कि रविवार सुबह छात्र-छात्राओं के साथ बस में सवार होकर दिल्ली इंडिया गेट पर होने वाली मैराथन दौड़ में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच पाली गांव के पास एक ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। इसमें उनकी स्कूल बस भी टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रही रोडवेज बस ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं, हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को किनारे खड़ा कराया।