1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन, रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं, कितने पैसे लगेंगे, जान ले ये जरुरी बातें

कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है ऐसे में केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर सोमवार को बड़ा फैसला लिया। एक मई से सभी व्यस्कों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। दरअसल, बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही मांग भी उठ रही थी कि देश में सभी 18+ को वैक्सीनेट किया जाना चाहिए। दो हफ्ते पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह मुद्दा उठाया, जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सपोर्ट किया। कांग्रेस ने तो इसके लिए बाकायदा अभियान ही चला दिया। सोमवार देर शाम केंद्र सरकार ने भी फैसला ले लिया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को 1 मई यानी श्रम दिवस से वैक्सीनेट किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च-स्तरीय बैठक में 18+ को वैक्सीनेट करने का फैसला किया गया। इसके तहत सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी से जारी होने वाले 50% डोज केंद्र सरकार को मिलेंगे और बाकी 50% स्टॉक्स राज्य सरकारों और खुले बाजार में बिक सकेंगे। वैक्सीन निर्माताओं को 1 मई 2021 से पहले राज्य सरकारों और खुले बाजार में वैक्सीन डोज की कीमत बतानी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी अस्पतालों में पहले की तरह फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन का शुल्क 250 रुपये निर्धारित है।

आपको बता दे, वैक्सीनेशन का यह तीसरा चरण होगा। पहले चरण में उच्च जोखिम वर्ग के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई। फिर दूसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। और अब एक मई से 18 साल से ऊपर के हरेक व्यक्ति को वैक्सीन दी जाएगी।

अब, जबकि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जानी है, तो ऐसे में एक बार फिर से पूरी प्रक्रिया को समझना बेहद जरुरी है। आइए जानते हैं कि अगर आप भी कोरोना वैक्सीन लगाना चाहते हैं तो आपको कैसे क्या करना होगा।

वैक्सीन के लिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के ब्राउजर में https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक मोबाइल फोन से अधिकतम चार लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही करा सकते है तो आप नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

क्या एक ही वैक्सीन की डोज लेना जरूरी है?

जी हां! बिल्कुल, यह जरूरी होगा कि कोवै​क्सीन और कोविशील्ड में से जिस वैक्सीन की पहली डोज ली है, दूसरी डोज भी उसी की लें। कोविन सिस्टम आपको ऑटोमैटिकली वैक्सिनेशन सेंटरों की सूची दिखाएगा, जहां वैक्सीन उपलब्‍ध है।

वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट क्या होता है?

वैक्सीन की डोज लेने वाले लोगों को प्रमाण के तौर पर एक सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है। पोर्टल पर बने आपके अकाउंट से भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन के समय आपने अपनी जो भी डिटेल (नाम, उम्र और लिंग की जानकारी) भरी थी, वह सेव रहेगी। उसी आधार पर आपको सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

आपको बता दे, 19 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक 12.38 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। इनमें 10.73 करोड़ पहले डोज हैं, जबकि 1.64 करोड़ दूसरे डोज। 5 अप्रैल को सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 45 लाख डोज दिए गए थे, पर उसके बाद औसतन 30 लाख डोज ही दिए जा सके। वैक्सीन की कमी की ही वजह से दिन-ब-दिन यह आंकड़ा घटता रहा, जबकि बढ़ते केस के हिसाब से नंबर बढ़ने चाहिए थे।

देश में लगातार तीसरे दिन 2.50 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 56 हजार 828 लोग संक्रमित पाए गए। सोमवार को 78.37% यानी 2.01 लाख से ज्यादा मरीजों की पहचान देश के 10 राज्यों में हुई। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 58,924 संक्रमित पाए गए। उत्तर प्रदेश में 28,211, दिल्ली में 23,686, कर्नाटक में 15,785, केरल में 13,644, छत्तीसगढ़ में 13,834, मध्यप्रदेश में 12,897, तमिलनाडु में 10,941, राजस्थान में 11,967, गुजरात में 11,403 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।