अब्दुल कलाम की पुस्तकें भी देती है प्रेरणा, आइये जानें इनके बारे में

डॉ ए. पी.जे.अब्दुल कलाम के बारे में हमारे देश का बच्चा-बच्चा जानता हैं कि किस तरह उन्होंने म्हणत और लगन से अपने कार्यक्षेत्र में शुरुवात की और देश के 11वें राष्ट्रपति पद का मुकाम हासिल किया। अपने कार्य और सादगी के लिए जाने जाते थे। अब्दुल कलाम ने 1998 के पोखरण परमाणु परिक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई थी और राष्ट्रपति पद के बाद भी अपना जीवन शिक्षण, लेखन और सार्वजनिक सेवा को दिया। उनका पूरा जीवन ही युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहा हैं। इसी के साथ ही उनकी पुस्तकें भी हमें प्रेरणा देती हैं। आज हम आपको उनकी कुछ प्रमुख उस्तकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

* इंडिया 2020: ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम
* विंग्स ऑफ फायर: एन ऑटोबायोग्राफी
* इगनाइटेड माइंड्स: अनलीजिंग द पॉवर विदिन इंडिया
* द ल्यूमिनस स्पार्क्स: ए बायोग्राफी इन वर्स एंड कलर्स
* गाइडिंग सोल्स: डायलॉग्स ऑन द पर्पस ऑफ लाइफ
* मिशन ऑफ इंडिया: ए विजन ऑफ इंडियन यूथ
* इन्स्पायरिंग थॉट्स: कोटेशन सीरिज
* यू आर बोर्न टू ब्लॉसम: टेक माई जर्नी बियोंड
* द साइंटिफिक इंडियन: ए ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी गाइड टू द वर्ल्ड अराउंड अस

* फेलियर टू सक्सेस: लीजेंडरी लाइव्स
* टारगेट 3 बिलियन
* यू आर यूनिक: स्केल न्यू हाइट्स बाई थॉट्स एंड एक्शंस
* टर्निंग पॉइंट्स: ए जर्नी थ्रू चैलेंजेस
* इन्डोमिटेबल स्प्रिट
* स्प्रिट ऑफ इंडिया
* थॉट्स फॉर चेंज: वी कैन डू इट
* माई जर्नी: ट्रांसफॉर्मिंग ड्रीम्स इन्टू एक्शंस
* गवर्नेंस फॉर ग्रोथ इन इंडिया
* मैनीफेस्टो फॉर चेंज

* फेलियर टू सक्सेस: लीजेंडरी लाइव्स
* टारगेट 3 बिलियन
* यू आर यूनिक: स्केल न्यू हाइट्स बाई थॉट्स एंड एक्शंस
* टर्निंग पॉइंट्स: ए जर्नी थ्रू चैलेंजेस
* इन्डोमिटेबल स्प्रिट
* स्प्रिट ऑफ इंडिया
* थॉट्स फॉर चेंज: वी कैन डू इट
* माई जर्नी: ट्रांसफॉर्मिंग ड्रीम्स इन्टू एक्शंस
* गवर्नेंस फॉर ग्रोथ इन इंडिया
* मैनीफेस्टो फॉर चेंज