VIDEO : डिविलियर्स के छक्कों ने थाम दिया स्टेडियम के बाहर का ट्रैफिक

बीते दिन कोहली की टीम ने 82 रन के विशाल अंतर से कोलकाता पर जीत हासिल की। बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन डिविलियर्स ने बनाए। उन्होनें 23 बॉल पर शानदार फिफ्टी लगाई। वे 33 बॉल पर 73 रन बनाकर नॉट आउट रहे। एबी डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन अभी भी उनके तेवर खतरनाक हैं। एबी ने विराट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की अटूट साझेदारी निभाई। क्रिकेट के मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स की खतरनाक बल्लेबाजी एक बार फिर देखने को मिली।

15 ओवर के बाद डिविलियर्स ने खुलकर खेलना शुरू किया और छक्कों की बौछार कर मैच और स्टेडियम का पूरा माहौल बदल दिया। डिविलियर्स ने नागरकोटी की शुरुआत की दो गेंदों पर दो रन बनाए और फिर लगातार दो गगनचुंबी छक्के जड़े। युवा तेज गेंदबाज नागरकोटी ने दोनों ही गेंद धीमी गति से डाली लेकिन डिविलियर्स ने उनपर जोरदार प्रहार किया और गेंद स्टेडियम के बाहर सड़क पर जा गिरी। इसी दौरान एक गेंद बाहर सड़क से गुजर रही गाड़ी से टकराई। इसके बाद सड़क का ट्रैफिक कुछ देर के लिए धीमा हो गया।

नागरकोटी के इस ओवर के बाद डिविलियर्स शांत नहीं हुए और फिर पैट कमिंस-आंद्रे रसेल के ओवर में भी छक्के-चौके लगाए। उन्होंने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। एबी ने अपनी पारी के दौरान छह लंबे छक्के और पांच चौके लगाए। उन्होंने विराट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी की।

मैच के बाद डिविलियर्स ने अपनी बल्लेबाजी पर हैरानी भी जताई। उन्होंने कहा, 'अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं। मैं पिछले मैच में शून्य पर आउट हो गया था, वह बहुत खराब अहसास था। मैं योगदान करके खुश हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं भी खुद से हैरान था। हम 140-150 की ओर बढ़ रहे थे और मुझे लगा 160-165 तक की कोशिश कर सकता हूं लेकिन 195 रन पर पहुंचकर हैरानी हुई।