मध्यप्रदेश : इंदौर के बाद अब देवास में आधार कार्ड ना दिखाने पर हमला, फेरीवाले की लाठी और बेल्ट से पिटाई

मध्यप्रदेश में लगातार हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं जहां इंदौर में चूड़ी वाले के साथ मारपीट का मामला अभी तक ठंडा भी नहीं हुआ कि देवास में ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं जहां आधार कार्ड ना दिखाने पर फेरीवाले की लाठी और बेल्ट से पिटाई कर दी गई। यहां के हाटपिपल्या में फेरी लगाकर बिस्कुट, जीरा बेचने वाले बुजुर्ग को रोककर बाइक सवार युवकों ने आधार कार्ड मांगा। जब वह नहीं दिखा पाया तो पिटाई शुरू कर दी। हाटपिपल्या पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हाटपिपल्या पुलिस के अनुसार जाहिद खान मंसूरी (50) ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि बुधवार दोहपर करीब साढ़े 12 बजे टोस व जीरा बेचने के लिए टप्पा-बारोली गया था। वापस आते समय जामनिया के पास टप्पा-बारोली रोड पर दो अज्ञात लोगों ने रास्ता रोक कर आधार कार्ड मांगा, कार्ड नहीं दिखाने पड़े दोनों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। कई बार युवकों से विनती कि लेकिन वह मुझे पिटाई करते रहे। गनीमत रही कि कुछ लोग वहां पहुंच गए और बदमाशों के चंगुल से बचा लिया। पीड़ित बुजुर्ग ने कहा कि यदि लोग नहीं आते तो वो मुझे मार ही डालते।