दिल्ली से चेन्‍नई पहुंचा युवक निकला कोरोना संक्रमित, सामने आया देश का पहला घरेलू केस

भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 249 तक पहुंच गई है। इनमें से 28 मरीजों का इलाज हो चुका है। इसके अलावा 4 लोगों की मौत हो चुकी है।लेकिन अभी कोरोना वायरस के कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन की आशंकाओं को नकार दिया गया है। शुक्रवार को भी सरकार की ओर से कहा गया है कि संक्रमण के कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। इसके साथ ही तमिलनाडु के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने चेन्‍नई में कोरोना पॉजिटिव एक व्‍यक्ति को देश का पहला घरेलू केस करार दिया है।

जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक युवक दिल्‍ली से चेन्नई तक एक ट्रेन के जरिये पहुंचा था। 20 साल का यह युवक दिल्ली के एक सैलून में काम करता है और चेन्नई पहुंचने के बाद अधिकारियों ने पुष्टि की कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। अधिकारियों के अनुसार चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल (RGGGH) में संक्रमित व्यक्ति को अलग-थलग कर दिया गया है और उसकी निगरानी की जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजया बसकर ने इसे घरेलू मामला बताया।