चंडीगढ़ : उधार दिए पैसे मांगना पड़ा भारी, आरोपी ने ट्रैक्टर से कुचलकर ले ली जान

कई बार उधार दिए गए पैसे वापस नहीं आने पर उन्हें मांगने की जरूरत पड़ती है। ऐसा करना एक महिला को भारी पड़ गया क्योंकि जिसे उधार दिया गया उसने ट्रैक्टर से कुचलकर जान ले ली। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। थाना सिंधवा वेट पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

पुलिस को दी गई शिकायत में गांव चंडीगढ़ दिया छन्ना निवासी शेर सिंह ने बताया उसकी बहन राज कौर ने गांव के परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को सात हजार रुपये उधार दिए थे। इसमें दो हजार रुपये आरोपी पम्मा ने लौटा दिए थे। पांच हजार वापस करने के लिए आनाकानी कर रहा था। राज कौर कई बार उससे पैसे मांग चुकी थी। रविवार की सुबह वह अपनी बहन राज कौर के साथ खेतों में जा रहा था। उसी समय आरोपी पम्मा वहां से ट्रैक्टर लेकर गुजर रहा था।

इस पर राज कौर ने पम्मा को रास्ते में रोक कर पैसे देने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों में तकरार हो गई। तैश में आकर पम्मा ने पहले राज कौर को ट्रैक्टर से टक्कर मार नीचे गिरा दिया। इसके बाद ट्रैक्टर से कुचल दिया। बकौल शेर सिंह इससे पहले कुछ कर पाता आरोपी फरार हो गया। थाना सिंधवा वेट पुलिस ने आरोपी पम्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर लिया है। डीएसपी गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी पम्मा की तलाश में छापे मार रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।