उदयपुर में बम फोड़ रहा कोरोना, हर घंटे आ रहे 24 नए संक्रमित, आज आया 1101 का आंकड़ा

कोरोना लेकसिटी उदयपुर के हालात खराब करता जा रहा हैं जहां हर दिन आंकड़ों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा हैं। बीते दिन की बात करें तो रिकॉर्ड 1101 नए संक्रमित मरीज सामने आए है जो कोरोना काल के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक है। इसी के साथ आज 8 मरीजों की मौत हो गई। उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 25 हजार को पार कर गया है। उदयपुर में अप्रैल महीना शुरू होते ही कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। इन 21 दिन में 12 हजार 125 मरीज सामने आए हैं।

फरवरी महीने में जहां उदयपुर में पूरे महीने के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 को भी पार नहीं कर पाया था। वहीं अप्रैल महीने में अब हर घंटे उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 24 नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसके बाद उदयपुर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर नौ हजार 934 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जबकि अब तक उदयपुर में 199 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

राजस्थान में कोरोना ने मचाया कोहराम, 62 की हुई मौत, मिले 14,622 नये संक्रमित

कोरोना का कोहराम राजस्थान में थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और आए दिन यह नए रिकॉर्ड बना रहा हैं। बीते 24 घंटे के अंदर 14,622 नये संक्रमित आने से प्रशासन की चिंता और बढ़ गई हैं एवं प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ चुका हैं। राजस्थान में इन आंकड़ों को देखते हुए कुछ रियायतों के साथ कर्फ्यू जारी हैं, लेकिन इसमें अब फिर से सख्ती देखने को मिल रही हैं। इस बीमारी से आज 62 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सरकार के लिए सबसे बड़ी समस्या बढ़ता एक्टिव केसों का ग्राफ है। आज एक्टिव केसों की संख्या 96,366 पर पहुंच गई। यह एक सप्ताह में 95 फीसदी यानी लगभग दो गुने हो गई। एक सप्ताह के अंदर 47 हजार 90 एक्टिव केस बढ़े है। वहीं इसकी तुलना में रिकवरी बहुत कम है, केवल 18078 मरीज ही एक सप्ताह में ठीक हुए है।