उत्तरप्रदेश : मंदिर में सो रहे पुजारी की हुई निर्मम हत्या, किया गया धारदार हथियार का इस्तेमाल

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खमोली गांव में सनसनीखेज वारदात हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया। यह घटना मंगलवार की रात को घटित हुई जिसका पता बुधवार की सुबह तब चला जब क्षत-विक्षत हालत में ग्रामीणों ने पुजारी का शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सुबह जब लोग दर्शन करने आये तो उनका शव मन्दिर में मिला। मंदिर में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। विधि व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। एसपी यमुना प्रसाद ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसपी यमुना प्रसाद के मुताबिक थाना टिकैतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खमौली में एक पुजारी की हत्या की जानकारी बुधवार सुबह पुलिस को प्राप्त हुई। बताया गया कि ग्राम खमौली के एक हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेश चन्द्र चौहान (70) पुत्र रामसमुझ निवासी ग्राम भुड़ेहरी सुमेरगंज थाना रामसनेहीघाट की अज्ञात लोगों द्वारा सिर पर धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी। इस घटना से गांव में आक्रोश व तनाव का माहौल व्याप्त है। इसको देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है। पुजारी सुरेश चन्द्र पिछले 4 वर्षों से इस मन्दिर में रहते थे और मंगलवार रात को परमात्मा निवासी निमतियापुर के घर दावत खाने गये थे।