लखनऊ : कस्टम की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, यात्री से बरामद किया गया 1.17 करोड़ का सोना

खाड़ी देशों से अक्सर सोने की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला लखनऊ एअरपोर्ट से सामने आया हैं जहां रियाद से फ्लाइट के जरिए यात्री द्वारा 2.33 किलो सोना लाया जा रहा था जिसे कस्टम की टीम द्वारा पकड़ लिया गया हैं। इस सोने की कीमत करीब 1.17 करोड़ बताई जा रही हैं। शातिर तस्कर सोने को ट्रांसफॉर्मर में छिपाकर ला रहा था। मामले की पूछताछ की जा रही है। कस्टम की टीम ने यह कार्रवाई आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ल के निर्देशन में की। चेकिंग में शैलेंद्र शुक्ल, विमल श्रीवास्तव, अमित वर्मा, नीलम सिन्हा शामिल रहीं।

चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लॉकडाउन हटने के बाद सोने की तस्करी के मामले भी आने शुरू हो गए हैं। हालांकि, इस वर्ष तस्करी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले एयरपोर्ट कस्टम की टीम ने पकड़े हैं। इसी क्रम में सोमवार को रियाद से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-5424 से उतरे पैसेंजर के पास से कस्टम की टीम ने 2.33 किलोग्राम सोना बरामद किया। इसकी कीमत 1,17,56,400 रुपये आंकी गई है। कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि शातिर तस्कर ने सोने के चार बिस्कुटों को काले रंग केसेलो टेप और कार्बन पेपर में लपेटा हुआ था। जिसे आटो ट्रांसफॉर्मर में छिपाया हुआ था और उसे कार्टन में कम्बल के साथ रखकर ला रहा था।