मेरठ के एक सरकारी स्कूल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने सिर्फ इसलिए शर्टलेस होकर स्कूल में घुसने की कोशिश की क्योंकि उसकी बेटी को मिड डे मील में दलिया नहीं दिया गया था। यह शख्स पूरी तरह से शराब के नशे में था और उसने स्कूल के शिक्षकों के साथ अभद्रता की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस शख्स की पहचान बबला गुर्जर के रूप में की गई है, जिसने पहले स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को बाहर निकाला और फिर महिला शिक्षक के साथ बहस की।
बिना शर्ट के स्कूल में घुसा शराबी युवकवायरल वीडियो में एक शख्स अर्धनग्न अवस्था में दिखाई दे रहा है, जो मेरठ के एक सरकारी स्कूल में शराब के नशे में घुसकर हंगामा करने लगता है। वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रहा है कि बच्चों को दलिया क्यों नहीं दिया गया। इसके बाद महिला टीचर्स बच्चियों को स्कूल के अंदर वापस बुलाती हैं, लेकिन बबला गुर्जर इसका विरोध करता है और बच्चियों को बाहर जाने के लिए कहता है। हालांकि बाद में बच्चियां स्कूल में वापस चली जाती हैं। वीडियो में वह शख्स शराब की बोतल दबाए महिला शिक्षक के साथ बदतमीजी करता हुआ नजर आ रहा है।
महिला टीचर के साथ अभद्रता, पुलिस ने किया गिरफ्तारवीडियो में एक शख्स महिला शिक्षक के साथ बदतमीजी करता हुआ नजर आ रहा है, जिसके कारण स्कूल स्टाफ और बच्चे घबराए हुए थे। इस घटना के बाद बताया जा रहा है कि सहायक शिक्षक ने शख्स के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। शख्स जटौला गांव का रहने वाला है, और पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रियाएंयह वीडियो सोशल मीडिया पर विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है, और अब तक लाखों लोगों ने इसे देखा है। कई यूजर्स ने वीडियो को लेकर चिंता व्यक्त की है और अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा, इस शख्स को तो जूते मारने चाहिए। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, जेल भेजा है, अब वो फिर छूटेगा और लोगों को परेशान करेगा। एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया, ऐसा मुकदमा लगाओ कि जेल से बाहर ही न निकल पाए, अक्ल ठिकाने आ जाएगी।