पंजाब : मामूली विवाद में की गई बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, तंदूर की जलती लकड़ी से किया हमला

कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जब मामूली विवाद में लोग किसी की जान तक ले लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया पंजाब में जहां दीवार पर कड़छी रखने की मामूली विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के बगल में साइकिल स्टोर चलाने वाले पर है। थाना डिवीजन तीन पुलिस ने आरोपी स्टोर मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक जग्गी (60) के बेटे हरजोत सिंह ने बताया कि उनके पिता प्रताप बाग के बाहर नान बेचने का काम करते हैं। उनकी दुकान और भल्लेयां दी हट्टी के बीच एक छोटी सी दीवार बनी है। गुरुवार को इस दीवार पर उनके पिता ने कड़छी रख दी।

भल्लेयां दी हट्टी के मालिक सुनील भल्ला गुरुवार सुबह जब अपनी दुकान पर आए तो उनके पिता तंदूर गर्म कर रहे थे। दुकान पर काम करने वाले नौकर सोनू ने बताया कि भल्लेयां दी हट्टी के मालिक और उसका बेटा वीडियो बनाने लगे। इसे देखकर उनके पिता ने वीडियो बनाने का कारण पूछा।

आरोपी सुनील भल्ला ने कहा कि तुमने दीवार पर कड़छी क्यों रखी है, उसे हटाओ। इसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों बाप-बेटों ने उनके पिता को मारना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने तंदूर की जलती लकड़ी से उनके पिता पर हमला किया, जिससे वह नीचे गिर गए।

उन्हें नजदीक के पॉल अस्पताल ले जाया गया। जहां से पटेल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना-3 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हमलावर सुनील भल्ला को गिरफ्तार कर लिया है।