जयपुर : कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने पकड़ा वन्य जीव अंगों का तस्कर, बरामद हुआ हाथी दांत का टुकड़ा

शहर में हाथी दांत बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक हाथी दांत भी बरामद कर लिया है। वह हाथी दांत कहां से लेकर आया और किसको बेचने जा रहा था। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

एडिशनल डीसीपी (क्राइम) सुलेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नदीम खान (19) आमेर में लुहार पठानों का मोहल्ले का रहने वाला है। सीएसटी जयपुर कमिश्नरेट के एएसआई द्वारका प्रसाद और हेडकांस्टेबल महिपाल गुर्जर को सूचना मिली थी कि शहर में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी और बिक्री करने वाले तस्कर सक्रिय है।

इस बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सामने आया कि मानसरोवर इलाके में एक व्यक्ति हाथी दांत बेचने की फिराक में है। तब डीएसपी चिरंजीलाल मीणा व इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस ने नदीम को पकड़ लिया। उसके कब्जे से कटा हुए हाथी दांत बरामद कर लिया। नदीम के खिलाफ मानसरोवर थाने में वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।