बाराबंकी : तबीयत बिगड़ने पर भी नहीं रोकी बस और हो गई मजदूर की मौत, चालक व परिचालक फरार

एक निजी बस हरियाणा से बिहार जा रही थी और इस दौरान बस में एक मजदूर की तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मजदूर की तबियत बिगड़ने के बाद भी बस को नहीं रोका गया। घटना के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। मृतक को साथी सहित सड़क पर उतार बस लेकर भागने की प्रयास कर रहे थे लेकिन स्थानीय लोगो ने घेर लिया था। सूचना पर पहुंची लोनीकटरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बस में करीब 70 सवारी सवार थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरभंगा बिहार के गांव रजवा बिरोल निवासी बृहस्पति सदा पुत्र सुखदेव सदा सोनीपत हरियाणा में मजदूरी करता था। गांव के ही साथी सोहन सदा के साथ एक निजी बस से वापस घर जा रहा था। साथी सोहन का कहना है कि लखनऊ के आसपास अचानक तबीयत खराब हो गई। चालक से कई बार किसी अस्पताल के पास बस रोकने को कहा लेकिन चालक ने नहीं सुनी। गुरुवार की सुबह लोनीकटरा थानाक्षेत्र के हाईवे पर मंगलपुर चौराहे के पास निजी बस रोककर एक मृतक को साथी के साथ छोड़ कर चालक परिचालक बस लेकर भाग रहे थे लेकिन बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के आ जाने पर चालक व परिचालक बस छोड़कर फरार हो गए।