उत्तरप्रदेश : रेल पटरी पर पड़ा मिला मजूदर का शव, बंधे हुए थे हाथ-पैर

उत्तरप्रदेश के बागपत के ट्यौढ़ी गांव में सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर एक मजदूर का शव मिला जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। ऐसे में मजदूर की हत्या होने की बात सामने आ रही हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने ईंट भट्ठा मालिक और ठेकेदार पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए खेकड़ा थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

खेकड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर सोमवार सुबह एक शव पड़ा मिला। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। पुलिस को शव के पास से मिले मोबाइल से उसकी पहचान शामली जिले के कांधला थाने के गांव नाला निवासी अमित पुत्र देशराज के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। अमित के भाई वितुल ने बताया कि ईंट भट्ठा मालिक और ठेकेदार के साथ पैसों का कुछ विवाद चल रहा है। पैसे की मांग करने ठेकेदार और उसका भतीजा उनके गांव भी गए थे। आज उसके भाई का शव यहां पड़ा मिला। इंस्पेक्टर शिवप्रकाश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।