राजस्थान: बयाना में गर्मी की वजह से एक मजदूर की मौत, चूरू में पारा 50.5 डिग्री सेल्सियस

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। नौतपा के दिनों में प्रात: 8 बजे से ही सूर्य की तपन शरीर को तपाने लगती है। गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को बेहाल करते दिखाई देते हैं। इस हीटवेव का असर लोगों के जनजीवन पर पड़ रहा है। प्राप्त समाचारों के अनुसार राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना में एक मजदूर की गर्मी की वजह से मौत होने की खबर है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर का अनुमान है कि 31 मई से 2 जून तक राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। 31 मई से 2 जून जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश व 1 जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, पिछले 24 घंटों में चुरू में पहली बार अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया। इसके अलावा गंगानगर, फलोदी और पिलानी में भी अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज़ हुआ है।

सीवियर हीट की स्थिति राजस्थान के कई इलाकों में बनी हुई है। दक्षिणी राजस्थान में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज़ की गई है। हीट वेव और सीवियर हीट वेव राजस्थान में अगले 48 घंटों तक जारी रहेगी।

मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी है। बढ़ते तापमान के कारण, हर उम्र के लोगों को गर्मी से संबंधित बीमारी होने और लू लगने की बहुत अधिक संभावना होती है। बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों वाले व्यक्तियों के लिए यह स्वास्थ्य संबंधी बड़ी चिंता का विषय है। आईएमडी ने लोगों को गर्मी और डिहाईड्रेशन से बचने की सलाह दी है।