अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से घुस रहा था भारतीय, गिरफ्तार कर भेजा गया बाहर

भारत-पाकिस्तान सीमा पर कई बार सीमा गश्ती दल द्वारा घुसपैठियों से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन बीते दिनों ऐसी ही एक खबर अमेरिका से आई जब कनाडा से एक भारतीय ने गैरकानूनी तरीके से पैदल ही सीमा पार कर अमेरिका में दाखिल होने की कोशिश की। इसके चलते अमेरिकी सीमा गश्ती दल द्वारा उस भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है और अमेरिका से बाहर भेज दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संघीय अधिकारियों ने व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की और उसे देश से बाहर भेज दिया गया है। अमेरिकी सीमा पुलिस के बयान के अनुसार मोंटाना में स्वीट ग्रास स्टेशन के अधिकारियों ने शनिवार को कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में कोट्स से गैरकानूनी तरीके से पैदल ही एक व्यक्ति को देश की सीमा में प्रवेश करते देखा।

बयान में कहा कि अधिकारियों ने उससे पूछताछ की और पता चला कि वह भारतीय है। उसने जानबूझकर कनाडा से अमेरिका आने की बात स्वीकार की। सीमा पुलिस ने कहा, व्यक्ति के पास कई बैग थे लेकिन उनमें से कुछ भी खतरनाक नहीं मिला।