दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में शुक्रवार रात आगजनी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक कांग्रेस नेता के घर में दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे आदर्श नगर स्थित कांग्रेस नेता अनुराग गर्ग के घर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एसी फटने से घर में आग लग गई। पहली मंजिल पर लगी आग इतनी तेज थी कि वह दूसरी मंजिल तक जा पहुंची। जिस समय दूसरी मंजिल तक आग पहुंची उस वक्त घर में दो बच्चों के अलावा कोई नहीं था। दोनों बच्चे उस वक्त सो रहे थे।
देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि दमकल विभाग की यह कोशिश भी घर में मौजूद सगे भाई-बहन को नहीं बचा सकी। इस आग की चपेट में आने से 8 साल के सार्थक और 10 साल की आकांक्षा ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार सगे भाई-बहन सार्थक और आकांक्षा की दम घुटने से मौत हुई है। बचाव दल को अक्षरा की लाश दूसरी मंजिल पर लिफ्ट से मिली, जबकि सार्थक का शव बाथरूम में पड़ा मिला। दोनों बच्चों की जान परिवार की गलतफहमी में चली गई। आग लगते ही पूरा परिवार सकुशल बाहर निकल गया, मगर किसी का भी ध्यान दोनों पर नहीं गया। परिवार के लोग सोचते रहे कि दोनों बच्चे पड़ोस के घर में हैं। हालांकि, आग बुझने के बाद दोनों की तलाश शुरू की गई, तब उनके साथ दर्दनाक हादसे का पता चला।
इन दोनों के अलावा दमकल विभाग के अधिकारियों ने करीब 3 से 4 लोगो को घर से रेस्क्यू कराया। अपने जिगर के टुकड़ों को खोने के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके दिल में इस बात की टीस है कि उन्होंने बच्चों को घर में अकेले क्यों छोड़ा। जिस समय घर में आग लगी बच्चों के परिजन किसी पार्टी में गए हुए थे और बच्चों को घर पर अकेला छोड़ दिया था। आदर्श नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। ऐसे होता है शॉर्ट सर्किट
एसी के कम्प्रेसर में कई बार बिजली के तार पुराने होने पर शॉर्ट सर्किट हो जाता है। इसके अलावा, कूलेंट से द्रव पदार्थ लीक होने पर भी बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो जाता है। कई बार लोड ज्यादा पड़ने पर स्विच या वायर क्षमता से ज्यादा गरम होकर पिघल जाते है, तभी आग लगने की स्थिति बनती है। अचानक वोल्टेज या करंट में हुई वृद्धि के कारण संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण को नुकसान हो सकता है।