मेरठ : नलकूप पर संदिग्ध अवस्था में अधजला पड़ा मिला युवक, उपचार के दौरान हुई मौत

मेरठ में खरखौदा क्षेत्र के बिजौली गांव में तब सनसनी मच गई जब शुक्रवार सुबह जंगल में एक नलकूप पर युवक अधजली हालत में मिला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि मृतक योगेंद्र और उसका छोटा भाई विकास दोनों ही विवाहित है। योगेंद्र अपने छोटे भाई के साथ गांव में ही खेती करता था। अभी मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

खरखौदा क्षेत्र के गांव बिजौली में वीरेंद्र शर्मा पुत्र छिद्धा शुक्रवार सुबह अपने नलकूप पर पहुंचा तो गेट के सामने एक अधजला युवक पड़ा मिला। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से जानकारी ली तो उसने अपना नाम योगेंद्र पुत्र गिरिराज शर्मा निवासी बिजौली उम्र 30 वर्ष बताया। पूछताछ में उसने किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पहले आंखों पर पट्टी बांधने और बाद में उसको जलाने का आरोप लगाया है। युवक और कुछ ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं था। इसके बाद योगेंद्र को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।