उत्तरप्रदेश : पिता पर लगे किशोरी की हत्या के आरोप, पुलिस ने जलती चिता से शव निकाल कराया पोस्टमार्टम

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भोपा क्षेत्र के एक गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक किशोरी की हत्या कर दी गई और उसके पिता पर ही हत्या के आरोप लगाए गए। परिजनों ने जल्दबाजी में किशोरी का अंतिम संस्कार किया और पुलिस ने जलती चिता से ही शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में ऐसी चर्चा है कि युवती की प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है। सीओ ने कहा कि हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगा। सीओ गिरिजाशंकर त्रिपाठी का कहना है कि मामले में गांव के चौकीदार की तहरीर पर फिलहाल पिता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सभी परिजन घर से फरार हैं। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।

थाना क्षेत्र के गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी की सोमवार देर रात मौत हो गई। मंगलवार को अलसुबह परिजनों ने आनन-फानन में गांव के श्मशान घाट में किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर किशोरी की हत्या किए जाने की सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जलती चिता से शव निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस टीम की इस कार्रवाई को देख मृत किशोरी के पिता और परिवार के अन्य लोग वहां से फरार हो गए। चर्चा है कि किशोरी का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी सोमवार देर रात परिजनों को लग गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी प्रकरण को लेकर किशोरी के परिजनों ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।