चंडीगढ़ : पेड़ से लटकी मिली 19 वर्षीय किशोरी की लाश, बीती शाम से थी लापता

चंडीगढ़ में तब हड़कंप मच गया जब सेक्टर 36 के जंगल में 19 वर्षीय किशोरी की लाश एक पेड़ से लटकी मिली। पुलिस जांच में सामने आया कि किशोरी सोमवार शाम से लापता थी। मृतका की पहचान सेक्टर 35 निवासी कोमल के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ होगा। सेक्टर 36 थाना पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोमवार रात पुलिस के पास शिकायत आई थी कि सेक्टर 35 स्थित एक कोठी में काम करने गई कोमल नाम की युवती लापता हो गई है। काफी तलाशने के बावजूद न तो उसका कुछ कोठी में पता लगा और न ही वह वापस घर आई। शिकायत पर सेक्टर 36 थाना पुलिस ने डीडीआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 36 के जंगल क्षेत्र में एक युवती का शव पेड़ से फंदे पर लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस पहुंची और कपड़े के आधार पर युवती की शिनाख्त के लिए कोमल के परिजनों को बुलाया गया। जांच में सामने आया कि यह वही युवती है, जो सोमवार शाम सेक्टर 35 से लापता हो गई थी।

इसके बाद पुलिस ने शव को जीएमएसएच 16 के शवगृह में रखवा दिया, जहां कोरोना रिपोर्ट के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस जांच में सामने आया कि कोमल मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाली थी। वह पिछले करीब दो साल से सेक्टर 35 में अपने बहन के घर रहकर अलग अलग कोठियों में काम करती थी। परिजनों ने बयान में बताया कि कोमल की एक युवक से जान पहचान हो गई थी। इसके चलते उसे डांटा गया था। तब से कोमल लापता हो गई थी।