ब्यावर : आग के हवाले हुआ लोकल न्यूज चैनल का दफ्तर, 15 लाख का हुआ नुकसान

अजमेर के ब्यावर में तब सनसनी फैल गई जब सोमवार को कस्बे के एक लोकल न्यूज चैनल के दफ्तर में अचानक से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दफ्तर में धुआं ही धुआं भर गया। आग लोकल न्यूज चैनल जे स्काई नेटवर्क के कंट्रोल रूम में लगी। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट है। मालिक गोविन्द शर्मा ने बताया कि आग से उपकरण, वायरिंग व अन्य सामान जल गया और पानी की बौछारों से उपकरण आदि खराब हो गए। आग से करीब पन्द्रह लाख का नुकसान हुआ है।

अजमेर जिले के ब्यावर कस्बे में सोमवार को एक लोकल न्यूज चैनल के दफ्तर में आग लग गई। आग से दफ्तर में धुआं ही धुआं भर गया और बिजली के उपकरण व अन्य सामान जल गया। जे स्काई नेटवर्क के कंट्रोल रूम में कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी अचानक धुआं उठने लगा। कर्मचारी बाहर आ गए। देखते ही देखते धुआं बढ़ गया और आग की लपटे उठने लगी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। अग्निशमन विभाग को सूचना दी और दमकल मौके पर पहुंची। भवन में धुआं ही धुआं भरने के कारण आग पर नियंत्रण करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पानी की बौछारों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दफ्तर की खिड़कियों के शीशे भी तोडे़ गए। काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।