भरतपुर : शहर के बीचों-बीच लगी आग, दमकल गाड़ी के लेट पहुंचने से लिया विक्राल रूप

गुरुवार सुबह शहर के बीचों-बीच तब सनसनी फैल गई जब बी नारायण गेट रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने एक लकड़ी के खोखे में आग लग गई। यह आग तब और विक्राल हो गई जब दमकल गाड़ी ने आने में देरी की। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में सहयोग किया। आग लगने का कारण बिजली के सब मीटर में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। वहीं, दुकान के अंदर और बाहर पड़े टायरों से आग भड़क गई। लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। दुकान प्रदीप पुत्र राम स्वरूप की है।

राम स्वरूप ने बताया कि वह बुधवार शाम रोजाना की तरह अपनी दुख दुकान बंद करके चला गया था। इसके बाद गुरुवार सुबह आग लगने की जानकारी मिली। मौके पर जाकर देखा तो उसका पूरा सामान जलकर राख हो गया था। आग में दुकान में रखे करीब 1 लाख रुपए का सामान का नुकसान हुआ है। खोखा में साइकिल रिपेयरिंग से संबंधित सामान एयर कंप्रेसर टायर आदि रखे थे। आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गुरुवार सुबह 4:20 बजे दमकल को सूचना दी, लेकिन गाड़ी ने मौके पर पहुंचने में 45 मिनट लगा दिए। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। खोखा पूरी तरह से जल गया।