उत्तरप्रदेश : बेखौफ बदमाशों का कहर जारी, चाकू घोंपकर की गई वन विभाग के लिपिक की हत्या

उत्तरप्रदेश के अमरोहा में बेखौफ बदमाशों का कहर देखने को मिला जहां बदमाशों ने वन विभाग में तैनात एक लिपिक पर घर लौटते समय हमला कर दिया और चाकू घोंपकर उसकी जान ले ली। घायल लिपिक को गंभीर हालत में मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, गांव मौज्ज्मपुर जैतरा निवासी भानुप्रताप (21 वर्ष) अमरोहा वन विभाग में तृतीय श्रेणी का कर्मचारी था। उसकी नियुक्ति अपने पिता उमेश प्रताप के स्थान पर हुई थी। रविवार रात वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। रात के 10 बजे जब वह ऊमरी-सरकथल माधो के बीच पहुंचा तो बाइक से आए दो युवकों ने उसे रोक कर चाकू से हमला कर दिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भानुप्रताप को धामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे मुरादाबाद के एक निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गई।