फिरोजपुर : पैसे के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी, साथी ने नहर में फेंक मारी ईंट, मौत

पैसे के लेनदेन को लेकर अक्सर विवाद होते रहते हैं। पंजाब के फिरोजपुर में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां दो साथियों के बीच कहासुनी हो गई और एक ने दूसरे को नहर में फेंक ईंट मारी दी जिससे डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना फिरोजपुर के गांव वाड़ा भाईका में घटी है। पुलिस ने नहर से मृतक लखबीर की लाश बरामद कर ली है। सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह ने बताया कि दोनों के बीच पैसों का लेन-देन का झगड़ा था। इसी के चलते सुखदीप ने लखबीर की हत्या कर दी। मृतक लखबीर के बेटे संदीप सिंह के बयान पर सुखदीप के खिलाफ मामला कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक ट्रोला चालक लखबीर सिंह व सहायक चालक सुखदीप सिंह निवासी गांव वाड़ा भाईका दोनों फरीदकोट के गांव डोड में किसी के पास ट्रोला चलाने का काम करते हैं। सोमवार दोपहर बाद दो बजे सुखदीप चालक लखबीर के घर आया और कहने लगा कि हिसाब-किताब कर मालिक से पैसे लेने चलते हैं। दोनों बाइक पर सवार होकर घर से निकले। रास्ते में दोनों की पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। सुखदीप ने गांव वाड़ा भाईका से गुजर रही राजस्थान नहर में लखबीर को धक्का देकर ऊपर से उसके सिर पर ईंट मार दी। सिर पर ईंट लगने से लखबीर बेहोश हो गया और नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई। लखबीर के घर नहीं पहुंचने पर पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने सुखदीप को काबू कर पूछताछ की। सुखदीप ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।