जयपुर : दीपावली पर दिखेगी रोशनी की रौनक, छोटी चौपड़ पर बनाया जा रहा टाइटेनिक जैसा 35 फीट ऊंचा जहाज

दीपावली का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इसकी रौनक अभी से बाजारों में देखने को मिल रही हैं। दिवाली पर अंधेरा दूर करने वाली रोशनी भी देखने को मिलती हैं और सभी बाजारों में इसकी तैयारियां की जा रही हैं। सबसे चर्चित सजावट वाले स्थल छोटी चौपड़ पर चांदपोल बाजार के सजावट द्वार को सोमवार से रोशन करना शुरू कर दिया गया। चौड़ा रास्ता में 5 दिवसीय दीपावली पर्व के लिए खास सजावट के तहत 5 रंगों में लाइटिंग की जा रही है। अध्यक्ष सौभागमल अग्रवाल ने बताया कि बाजार को एलईडी बल्बों से सजाया जा रहा है ताकि बिजली की बचत भी हो। बाजार में बटरफ्लाई लाइट के पैनल्स के जरिए लाइव लाइटिंग भी देखने को मिलेगी।

यहां इस बार सुनहरा देवदिव्य जहाज सजाया जा रहा है, जो पूरा बनने से पहले ही लोगों को लुभा रहा है। इस जहाज को बनाने के लिए बंगाल से 30 कारीगर बुलाए गए हैं। जहाज को पूरी तरह तैयार करने में 07 दिन लगेंगे। 5 मंजिला जहाज 35 फीट ऊंचा और 55 फीट चौड़ा बनेगा। चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल व सजावट संयोजक अशोक काकड़े वाले ने बताया कि इस बार आजादी का 75वां वर्ष होने के मद्देनजर बाजार को तिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है।

टैरिफ दर: 7.55 से 8.95 रुपए प्रति यूनिट

शहर में दीपावली पर सामूहिक सजावट के अस्थाई विद्युत कनेक्शनों के लिए टैरिफ दर तय कर दी गई है। इस बार भी पहले की व्यापार मण्डलों, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण आिद द्वारा लिए गए 25 किलोवाट क्षमता से ज्यादा के अस्थाई विद्युत कनेक्शनों से अघरेलू श्रेणी की वर्तमान में प्रचलित सामान्य दरों से राशि ली जाएगी। कॉमर्शियल कनेक्शन की दर 7.55 से 8.95 रुपए प्रति यूनिट है, उसी के हिसाब से दर लगेगी।