UP : 992 नए कोरोना संक्रमितो के साथ 3173 हो गई एक्टिव केस की संख्या, 77 मरीज हुए डिस्चार्ज

कोरोना के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा हैं और संक्रमण बढ़ता ही जा रहा हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं जबकि 77 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3173 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 166033 सैंपल की जांच की गई है। प्रदेश के चार जिलों में संक्रमितों का आंकड़ा सौ से ऊपर रहा। इसमें गौतमबुद्ध नगर में 165, गाजियाबाद में 174, लखनऊ में 150 और मेरठ में 102 मामले सामने आए हैं।

आगरा में 24, वाराणसी में 32, मुरादाबाद में 38, प्रयागराज में 37, कानपुर नगर में 35, मथुरा में 13, सहारनपुर में 15, मुजफ्फरनहर में 15, बरेली में 14, अलीगढ़ में 12, बाराबंकी में 13, गोरखपुर में 11, संभव में 13, महराजगंज में दो, बुलंदशहर में नौ, अयोध्या में छह, अमरोहा में छह, शाहजहांपुर में तीन, झांसी में तीन, बागपत में छह, देवरिया में आठ, हापुड़ में छह, आजमगढ़ में चार, औरैया में सात, बस्ती में छह, चंदौली में दो, फिरोजाबाद में छह, शामली में दो, बिजनौर में चार, रायबरेली में चार, हरदोई में दो, मिर्जापुर में तीन, गोंडा में दो, लखीमपुर खीरी में चार, सुल्तानपुर में छह, कौशांबी में तीन, सीतापुर में तीन, सिद्धार्थनगर में चार, ललितपुर में दो, जौनपुर में दो मरीज मिले हैं। इसी तरह आठ जिले में एक-एक मरीज मिले हैं।