राजस्थान में आज 10559 कोरोना मरीज हुए रिकवर, 22 लोगों ने गंवाई अपनी जान, मिले 9771 नए केस

कोरोना का कहर जारी हैं जहां मौतों का आंकड़ा चिंताजनक साबित हो रहा हैं जहां आज फिर 22 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं यानी हर 65 मिनट में एक मौत हुई। मौतों की स्थिति देखे तो जयपुर में 8, बीकानेर में 3, जोधपुर में 2 और नागौर, कोटा, झालावाड़, हनुमानगढ़, गंगानगर, दौसा, बूंदी, अलवर और अजमेर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। पूरे प्रदेश में आज 71893 लोगों की टेस्टिंग की गई, जिसमें से 9771 लोगों के सैंपल पॉजिटिव निकले। राज्य में मंगलवार को सबसे ज्यादा 2140 केस जयपुर में मिले। जयपुर के बाद अलवर 1030, जोधपुर में 741, गंगानगर में 550, भरतपुर में 501, उदयपुर में 472 और हनुमानगढ़ में 429 केस मिले।

एक महीने बाद ऐसा हुआ है, जब प्रदेश में रिकवर मरीजों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा रही, जिसके कारण एक्टिव केस में भी कमी आई। राजस्थान में आज 10559 मरीज रिकवर हुए है। 24 दिसंबर बाद ऐसा हुआ है जब राज्य में रिकवर मरीजों की संख्या संक्रमित मिले मरीजों की संख्या से ज्यादा है। इन मरीजों की रिकवरी के बाद प्रदेश में अब एक्टिव केस घटकर 92692 हो गए।

जयपुर में मौतों का आंकड़ा अब दो गुना बढ़ गया है। 24 जनवरी को जयपुर में जहां 4 की मौत हुई थी, वहीं मंगलवार को 8 मरीजों ने दम तोड़ा। जयपुर में केस कम होने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा। जयपुर में पिछले 4 दिन में केसों की संख्या में करीब 50 फीसदी तक की कमी आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की पीक का ये दौर चल रहा है और इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। जयपुर में सबसे ज्यादा 24832 मरीज सक्रिय हैं।