राजस्थान में 7 दिन बाए आए कोरोना के दस हजार से नीचे संक्रमित, हर तीसरा सैंपल पॉजिटिव, 23 मौतें

कोरोना का कहर जारी हैं जहां आज के आंकड़े राहत देने वाले रहे जो कि दस हजार से नीचे 9480 नए केस मिले हैं। लेकिन यह आंकड़ा टेस्टिंग घटने से कम हुआ हैं। वहीँ आज रिकॉर्ड 23 मौत हुई हैं जिसने चिंता बढ़ा दी हैं। आज 9397 से ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं। इस संख्या के बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 93,502 हो गई। सबसे ज्यादा 24,736 एक्टिव केस जयपुर में हैं। मौतों की बात करें तो सबसे ज्यादा 5 मौत जोधपुर जिले में हुई है। जोधपुर के अलावा सोमवार को जयपुर, झालावाड़ समेत 13 जिलों में कोरोना से मौत हुई है। 11 जून के बाद आज पहला ऐसा मौका है कि कोरोना से एक दिन में 23 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

7 दिन बाद प्रदेश में 10 हजार से कम केस आए हैं। 18 जनवरी को 9 हजार 711 मामले सामने आए थे। राजस्थान में सैंपल भी बहुत कम हुए। हर तीसरा सैंपल जांच में पॉजिटिव मिला है। राज्य में रविवार को टेस्टिंग बहुत कम हुई। पूरे प्रदेश में केवल 22,372 लोगों की जांच की गई। इसमें से 9480 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली यानी हर तीसरा सैंपल पॉजिटिव निकला है। जयपुर में केवल 6164 लोगों की ही जांच की गई। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि रविवार को छुट्‌टी होने के चलते लोग कम टेस्ट करवाने आते हैं।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा 2424 मरीज जयपुर में मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 621, अलवर 754, डूंगरपुर 488, उदयपुर 457, चित्तौड़गढ़ 394, भीलवाड़ा 353, अजमेर 391 और हनुमानगढ़ में 359 केस मिले हैं। सोमवार को जोधपुर के अलावा जयपुर में 4, बीकानेर, झालावाड़, प्रतापगढ़ में 2-2 और टोंक, सीकर, पाली, करौली, जालौर, गंगानगर, धौलपुर और अजमेर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।