राजस्थान में आज आए 9236 नए कोरोना मामले, 5 मरीजों ने तोडा दम, 5894 संक्रमित हुए रिकवर

कोरोना का दौर जारी हैं जहां आंकड़ों में इजाफा जरूर नहीं हुआ हैं लेकिन संक्रमण कम भी नहीं हुआ हैं। आज प्रदेश में 9236 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जो कि कल से कम हैं जबकि 5 मरीजों की जान चली गई। इनमे से जयपुर में 3 मौतें हुई हैं। अलवर और बारां में 1-1 मौतें रिकॉर्ड हुईं। चिंताजनक बात यह हैं कि संक्रमितो में से 60 मरीज लापता हैं. कोविड की तीसरी लहर के बीच राहत भरी खबर है। राजस्थान में अब तेजी से मरीज रिकवर होने लगे हैं। राहत की बात यह है कि 5,894 मरीज रिकवर हुए हैं। यह पॉजिटिव मिले मरीजों का 63.81 फीसदी है। राजस्थान के 15 जिलों में कोविड पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है।

राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 2,327 पॉजिटिव मिले हैं। दूसरे नंबर पर अलवर हैं, जहां 970 नए केस मिले। तीसरे नंबर पर रहे जोधपुर में 701 संक्रमित मिले हैं। अजमेर में 290, अलवर में 970, बांसवाड़ा में 69, बारां में 84, बाड़मेर में 330, भरतपुर में 161, भीलवाड़ा में 362, बीकानेर में 326, बूंदी में 33, चित्तौड़गढ़ में 244, चूरू में 31, दौसा में 99, धौलपुर में 112, डूंगरपुर में 125, गंगानगर में 159, हनुमानगढ़ में 347, जयपुर में 2327, जैसलमेर में 94, जालोर में 20, झालवाड़ में 101, झुंझुनूं में 82, जोधपुर में 701, करौली में 89, कोटा में 356 संक्रमित मिले हैं। नागौर में 121, पाली में 385, प्रतापगढ़ में 163, राजसमंद में 50, सवाईमाधोपुर में 131, सीकर में 241, सिरोही में 155, टोंक में 31, उदयपुर में 447 केस मिले हैं।

जयपुर के आंकड़ों की जानकारी

राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा में 98, मुरलीपुरा में 96, सोड़ाला में 94, वैशाली नगर में 92, कोटपूतली में 91, मानसरोवर में 75, टोंक रोड पर 67, शास्त्री नगर में 64, सीतापुरा में 63, सांगानेर में 62, जिनके पते नहीं मालूम ऐसे 60, पत्रकार कॉलोनी में 57, जवाहर नगर में 56, विद्याधर नगर में 53, अजमेर रोड पर 51, प्रताप नगर में 49, आदर्श नगर में 46, अग्रवाल फॉर्म पर 41, जगतपुरा में 44, न्यू सांगानेर रोड पर 43, दुर्गापुरा में 37, त्रिवेणी नगर में 34, विराट नगर में 33, किरण पथ पर 31, लालकोठी में 31 संक्रमित मरीज मिले हैं।