उत्तरप्रदेश में कोरोना पर लगी लगाम, 90 मरीज मिलने के बाद 1428 मामले सक्रिय

उत्तरप्रदेश में कोरोना पर लगाम लग चुकी हैं और हर दिन आने वाले संक्रमितो का आंकड़ों में बहुत कमी देखी जा रही हैं। आज बुधवार को प्रदेश में 90 संक्रमित ही मिले हैं। इसी के साथ आज 141 मरीज ने कोरोना को मात दी हैं जिसके बाद प्रदेश में अब सिर्फ 1428 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। इस तरह आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद कुल सक्रिय मामलों में उत्तर प्रदेश देश में 19वें नंबर पर है।

यूपी के अलावा, महाराष्ट्र में 1,11,622, केरल में 1,11,578, कर्नाटक में 34,881 तमिलनाडु में 31,819, आंध प्रदेश में 27,195, उड़ीसा में 21,683, असम में 20,941, पश्चिम बंगाल में 14,531, तेलंगाना में 10,148, मणिपुर में 7,520, मिजोरम में 4,787, छत्तीसगढ़ में 4,517, त्रिपुरा में 4,245, मेघालय में 4,110, अरुणाचल प्रदेश में 3,918, जम्मू कश्मीर में 2,709, सिक्किम में 2,225 और गोवा में 1,770 कुल सक्रिय मामले हैं।