नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ के बाद दिल्ली से चलने वाली नौ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि एक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। इनमें से सात ट्रेनें प्रयागराज के लिए निर्धारित थीं, और जिस ट्रेन का समय बदला गया है, वह भी प्रयागराज जाने वाली थी। रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि परिचालन कारणों के चलते निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द या पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। यह सूचना यात्रियों की सुविधा के लिए जारी की गई है।
कैंसिल की गईं ट्रेनें54213/54214(जेएनयू-पीएफएम-जेएनयू, जेसीओ-16.02.2025)
54254/54253(एलकेओ-पीएफएम-एलकेओ, जेसीओ-16.02.2025)
54375/54376(पीएफएम-जेएनयू-पीएफएम,जेसीओ-16.02.2025)
14102/14101(सीएनबी-पीएफएम/पीआरजी-सीएनबी, जेसीओ-16.02.2025)
04254(एवाई-पीएफएम, जेसीओ-16.02.2025)
04205(एवाई-पीएफएम,जेसीओ-16.02.2025)
04118 (AYC-PRYJ, JCO- 16.02.25)
ट्रेन नंबर-14102 CNB-PYGS JCO 16.02.25
ट्रेन 64567 (बीएससी-टीकेजे) जेसीओ 16/02/2025
ट्रेन जिसे किया गया है रिशेड्यूलट्रेन संख्या-14210 (एलकेओ-पीवाईजीएस) 10.30 बजे यानि 255 मिनट देरी से निर्धारित की गई है।
प्रयागराज के प्रमुख स्टेशनों पर लागू हुआ नया प्रोटोकॉलउत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने जानकारी दी कि प्रयागराज और आसपास के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष प्रोटोकॉल लागू किया गया है। इस प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों के स्टेशन में प्रवेश और निकास की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया गया है। अधिकांश स्टेशनों पर एक ओर से प्रवेश और दूसरी ओर से निकास की व्यवस्था की गई है, जिससे भीड़ प्रबंधन सुचारू रूप से हो सके और क्रॉस मूवमेंट रोका जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार काम कर रहा है और यात्रियों की संख्या को देखते हुए लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
आपको बता दे कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी यात्री प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर इकट्ठा हुए थे, जब अचानक हालात बेकाबू हो गए और प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में सबसे ज्यादा बिहार के 9 लोगों की जान गई, जबकि दिल्ली के 8 और हरियाणा के 1 व्यक्ति की मौत हुई। यह भगदड़ रात करीब 9:26 बजे प्लेटफॉर्म 13, 14 और 15 के बीच हुई, जब हजारों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।