राजस्थान : दो माह बाद 10वीं के साथ ही होगी 8वीं बोर्ड की परीक्षा, 75 लाख स्टूडेंट्स बिना परीक्षा होंगे प्रमोट

प्रदेश में इस साल कोरोना के चलते स्कूल नहीं खुल पाई थी और ऑनलाइन ही पढ़ाई कराई गई थी। हांलाकि बड़ी कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए कुछ समय गाइडलाइन के साथ स्कूल चले हैं और अब परीक्षा कराई जानी हैं। इतने समय से 8वीं बोर्ड की परीक्षा पर संशय बना हुआ था जिसे सरकार अब 10वीं बोर्ड के साथ कराने जा रही हैं। संस्था प्रधानों को 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन के निर्देश दिए गए हैं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान की ओर से अगले सप्ताह तक आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया जाएगा। इसी के साथ पहली से लेकर पांचवी तक के 75 लाख स्टूडेंट्स बिना परीक्षा होंगे प्रमोट किए जाएंगे।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल पूर्व में घोषित कर चुका है। 10वीं बोर्ड परीक्षा 6 से 27 मई तक होगी। इसी अवधि में आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं भी करवाई जाएंगी। 10वीं की परीक्षा सुबह 8:30 से दोपहर 11:45 बजे तक होगी, लेकिन आठवीं की परीक्षा दोपहर में कराने की तैयारी है।

9वीं-11वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल से होगी

वर्तमान सत्र 2020-21 में 9वीं और 11वीं क्लास के विद्यार्थियों की परीक्षा 22 अप्रैल से 3 मई तक करवाई जाएगी। यह परीक्षाएं पूर्व की तरह जिला समान परीक्षा योजना के तहत ही होगी। 11वीं की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 24 अप्रैल के बीच होगी। परिणाम 9 मई को जारी होगा। प्रवेश प्रक्रिया 10 मई से शुरू होगी।

छठी-7वीं की परीक्षा 15 से, रिजल्ट 30 अप्रैल को

स्कूल स्तर पर छठी और सातवीं की परीक्षाएं 15 से 22 अप्रैल तक करवाई जाएंगी। जिले में स्थानीय अवकाश होने पर वह परीक्षा 23 या 24 अप्रैल को करवाई जा सकेगी। इन कक्षाओं का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।