घोषित हुआ आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल, 6 से 25 मई के बीच भीषण गर्मी में पेपर

प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायत राज विभाग द्वारा राजस्थान में आठवीं बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया हैं जो कि 6 मई से 25 मई के बीच आयोजित होगी। परीक्षा दोपहर 2 से 4:30 बजे भीषण गर्मी में कराई जाएगी। करीब हर विषय की परीक्षा के बीच तीन से चार दिनों का गैप रखा गया है। दरअसल, इन्हीं दिनों माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा भी होती है, ऐसे में आठवीं बोर्ड के बच्चों के पेपर भीषण गर्मी में दोपहर की पाली में होंगे। बच्चों को उनके प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालय से मिल सकेंगे जिसमें परीक्षा केंद्र का जिक्र होगा। संबंधित परीक्षा केंद्र पर जाकर छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी होग। राज्य में करीब साढ़े बारह लाख बच्चे इस साल आठवीं बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। इस परीक्षा का नाम प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाणपत्र है।

06 मई 2021 - गुरुवार - अंग्रेजी
11 मई 2021 - मंगलवार - हिन्दी
15 मई 2021 - शनिवार - गणित
19 मई2021 - बुधवार - विज्ञान
22 मई 2021 - शनिवार - सामाजिक विज्ञान
25 मई 2021 - मंगलवार - तृतीय भाषा (संस्कृत/उर्दू/सिंधी/गुजराती/पंजाब)