हिमाचल में कोरोना से रिकवर हुए 222 मरीज, दो संक्रमितों की मौत ने बढ़ाई चिंता

हिमाचल में कोरोना के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं लेकिन मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी हैं। बीते दिन भी हिमाचल में दो संक्रमितों की जान चली गई। मरने वालों में शिमला में 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला और ऊना के 63 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं। प्रदेश में बीते दिन कोरोना के 89 नए मामले सामने आए हैं जबकि 222 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना की जांच के लिए 3810 लोगों के सैंपल लिए गए।

प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3665 पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 219333 मामले आ चुके हैं। इनमें से 214093 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1559 रह गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 119, चंबा 26, हमीरपुर 368 , कांगड़ा 480, किन्नौर 39, कुल्लू 38, लाहौल-स्पीति छह, मंडी 197, शिमला 135, सिरमौर छह, सोलन 59 और ऊना में 86 सक्रिय मामले हैं।