हिमाचल : 89 नए संक्रमितो के मुकाबले 127 मरीज हुए रिकवर, हुई दो और मौत

कोरोना की रफ्तार में कमी आई हैं लेकिन अभी भी मौतें होना जारी हैं। आज शुक्रवार को प्रदेश में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। शिमला में 52 वर्षीय और चंबा में 80 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। बीते 24 घंटो के कोरोना आंकड़ों की बात करें तो 89 नए संक्रमितो के मुकाबले 127 मरीज रिकवर हुए हैं जिसके चलते सक्रिय मामले घटकर 893 रह गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 204887 पहुंच गया है। इनमें से 200481 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 3495 संक्रमितों की मौत हुई है।

शुकवार को मिले आंकड़ों की बात करें तो मंडी जिले में 21, शिमला 18, चंबा 15, कांगड़ा 15, कुल्लू सात, किन्नौर पांच, ऊना तीन, सोलन दो, बिलासपुर दो और हमीरपुर में एक नया मामला आया है। इसके बाद सक्रिय मामलों में बिलासपुर 57, चंबा 249, हमीरपुर 47, कांगड़ा 122, किन्नौर 11, कुल्लू 52, लाहौल-स्पीति 7, मंडी 139, शिमला 149, सिरमौर 5, सोलन 28, ऊना 27 मामले बचे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 15825 सैंपल लिए गए।