दिल्ली : सोमवार को आए इस साल के एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले, 89 नए मरीज, 11 की मौत

कोरोना का कहर कम होते हुए अब राजधानी दिल्ली में आंकड़ा बेहद कम पहुंच चुका हैं। सोमवार को कोरोना के 89 नए मरीज मिले और 11 की मौत हुई जो की इस साल के एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले है। इससे पहले 16 फरवरी को 94 संक्रमित मिले थे। उसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ रही थी। कोरोना के मामलों में कमी के साथ संक्रमण दर भी घटकर 0.16 फीसदी रह गई है यानी अब एक हजार जांच पर केवल एक संक्रमित मिल रहा है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज भी तेजी से कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 173 मरीज स्वस्थ हुए। 12 मार्च के बाद पहली बार सक्रिय मामले दो हजार से कम हुए हैं। इससे पहले दूसरी लहर में यह संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई थी।

कुल संक्रमितों की संख्या 14,32,381 हो गई है। इनमें से 14,05,460 स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक कुल 24,925 मौतें हुई हैं। मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है। फिलहाल कोरोना के 1996 सक्रिय मामले हैं। इनमें से अस्पतालों में 1258 रोगी भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटरों में 77 और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में 9 रोगी हैं। होम आइसोलेशन में 563 मरीजों का इलाज चल रहा है।

विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 57,128 जांच की गईं। यह आंकड़ा रोज की तुलना में करीब 20 हजार कम रहा। कुल जांच में आरटीपीसीआर से 45,468 और रैपिड एंटीजन से 11,660 टेस्ट हुए। अभी तक 2.8 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी हैं। दिल्ली ऐसा पहला राज्य है, जहां आबादी से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। कम होते मामलों के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 4597 रह गई है।

देश में 3 महीने बाद आए कोरोना के 50 हजार से कम मामले, 1162 की मौत

देश में सोमवार को 42,219 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें झारखंड, अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के आंकड़े अपडेट नहीं हुए हैं। करीब 3 महीने बाद कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार से नीचे आया है। इससे पहले 23 मार्च को 47,239 कोरोना संक्रमित मिले थे। इस दौरान 81,410 लोगों ने कोरोना को मात दी और 1,162 लोगों की मौत भी हुई। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में करीब 40 हजार की कमी रिकॉर्ड की गई। देश में अब तक कुल 2.99 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हो सकता हैं आज कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ को पार के जाए।