उदयपुर : बेलगाम कोरोना ने ली 14 मरीजों की जान, 881 नए संक्रमित, 31 हजार पार हुआ कुल आंकड़ा

उदयपुर में अप्रैल महीने की शुरुआत से ही संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लेकसिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। मंगलवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 881 नए मरीज सामने आए है। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 31 हजार 302 पर पहुंच गया है। वहीं बीते 24 घंटों में उदयपुर में कोरोना 14 लोगों की जान ले चुका है। बढ़ते संक्रमण के बाद अब स्थिति बद से बदतर की ओर बढ़ रही है। शहर के 22 अस्पतालों में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा था। चिकित्सा विभाग द्वारा उदयपुर में 208 वेंटिलेटर बेड और 155 ICU बेड की व्यवस्था की गई थी।

उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अब रिकवरी रेट में भी दिनों-दिन सुधार हो रहा है। मंगलवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित एक हजार 12 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हजार 929 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या बढ़कर ग्यारह हजार 119 के आंकड़े पर पहुंच गई है।

राजस्थान में कोरोना : पहली बार 100 से ज्यादा मौतें, मिले 16,089 नए संक्रमित

राजस्थान में मंगलवार को पहली बार एक ही दिन में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 16,089 नए संक्रमित मिले और 121 लोगों ने दम तोड़ दिया। अप्रैल कोरोना संक्रमण के नजरिए से सबसे खतरनाक साबित होता दिख रहा है। राज्य में अप्रैल के 27 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार पहुंच गई। एक अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक पहले एक लाख पॉजिटिव केस आए, लेकिन दूसरे एक लाख की संख्या इससे महज 7 दिन में ही क्रॉस हो गई। जबकि बीते 27 दिन के अंदर 988 लोगों की मौत हुई है। तमाम बुरी खबरों के बीच राहत की भी एक खबर है। राज्य में मंगलवार को कुल 7426 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 70.93% दर्ज किया गया। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 17.93% दर्ज किया गया।